रविवार सुबह सुल्तानपुर में एक पिता ने अपने बच्चों के सामने ही अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार उन्नाव के सफीपुर का निवासी आरोपी राहुल मिश्र अपनी पत्नी मोनिका गुप्ता पर शक कर उसे आए दिन प्रताड़ित किया करता था। रविवार को आरोपी अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को लेकर अपनी 32-CJ-4541नंबर वाली इनोवा कार से लखनऊ से रायबरेली जाने के लिए निकला था। लेकिन रास्ते में आरोपी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी रोक कर दोनों बच्चों के सामने ही कार के अंदर इस अपराध को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके से आरोपी को हिरासत में ले कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बच्चों के सामने गला घोंट कर पति ने की अपनी पत्नी की हत्या।
