सुल्तानपुर के लंभुआ सीएचसी में डॉक्टर से अभद्रता करने के कारण स्वास्थ्य कर्मियों ने ओपीडी सेवाएं बंद कर दीं। जिस वजह से मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। खबर के अनुसार लंभुआ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की इमरजेंसी ड्यूटी पर डॉक्टर धर्मराज तैनात थे। जिस दौरान मानपुर गांव के निवासी पंकज पांडेय किसी मरीज को दिखाने को लेकर डॉक्टर से अभद्रता और मारपीट की। यहां तक कि आरोपी ने वहां तोड़फोड़ भी कर दी। पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जिस बात से नाराज़ स्वास्थ्यकर्मियों ने अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बंद कर हड़ताल पर चले गए। उनके अनुसार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने तक ओपीडी सेवाएं शुरू नहीं की जाएगी।
सुल्तानपुर:डॉक्टर से अभद्रता करने के कारण स्वास्थ्य कर्मियों ने बंद किया सेवाए , परेशान हुए मरीज।
