ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण मुसीबत बनती जा रही हैं हनुमानगंज रेलवे क्रासिंग।


Hanumanganj railway crossing is becoming a problem due to lack of over bridge, jammed for 45 minutes.

सुलतानपुर में वाराणसी फोरलेन का ओवर ब्रिज नहीं बनने के कारण सभी वाहन पखरौली रेलवे स्टेशन के पश्चिम गेट संख्या 69 बी के हनुमानगंज बाजार की रेलवे क्रासिंग से गुजरते हैं। लेकीन रेलवे क्रासिंग बंद होने पर बहत समय तक गेट नहीं खोला जाता हैं। मंगलवार को भी सुबह 6:30 बजे गेट बंद होकर, वाराणसी से आई मेमो और तीन मालगाड़ी गुजारने के बाद 7:15 बजे गेट को खोला गया। जिस वजह से पूरी बाजार और हाईवे पर लंबा जाम लग गया। इसलिए लोगों ने बाजार में अंडर पास बनाऐ जाने की मांग को लेकर रेलवे और डीएम को पत्र लिखा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen