गोसाईगंज से युवक दस दिन से लापता, जांच में जुटी पुलिस।


Gosaiganj youth missing for ten days, police engaged in investigation.

दो फरवरी की शाम से सुल्तानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित अठैसी शुक्ल बिजौली निवासी 20 वर्षीय धीरज कनौजिया लापता है। परिजनों के अनुसार, युवक सब्जी लेने के लिए घर से बरौंसा बाजार गया था और तभी से वह घर नहीं लौटा। पिछले एक सप्ताह से घर के सदस्य संभावित स्थानों पर उसकी तलाश कर रहे है, लेकिन उन्हे कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद शनिवार को लापता युवक की मां कटोरा देवी ने जयसिंहपुर कोतवाली में मामला दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen