सुल्तानपुर में शुक्रवार को विकास खंड बल्दीराय की ग्राम पंचायत बड़ाडाड कुवांसी में 30 लाख की लागत से निर्मित अस्थाई गोशाला का जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह, विशिष्ट अतिथि एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने हवन-पूजन और फीता काटकर शुभारंभ किया है। बता दें कि यह गौशाला दस एकड़ की जमीन में 30 लाख रुपए की लागत से निर्माण होगी। जहा 500 गौवंश को संरक्षित किया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने उपस्थित किसानों को गौशाला से जुड़ने और भूसा दान देने का आह्वान किया।
10 एकड़ में 30 लाख की लागत से बल्दीराय में बनेगी गौशाला, 500 गोवंश को किया जाएगा संरक्षित।
