पिछड़ों की बेसिक शिक्षा को मजबूत करने के लिए सुलतानपुर के विकास खण्ड धनपतगंज की ग्राम पंचायत मठिया बहादुरपुर में एक निशुल्क मोस्ट पाठशाला की स्थापना की गई और उमेश प्रकाश शर्मा को इस पाठशाला का संरक्षक बनाया गया है। तो वही रमाकांत यादव द्वारा इस पाठशाला का संचालन किया जाएगा। बता दें कि पाठशाला की स्थापना के दौरान जनरल सेक्रेटरी राम उजागिर यादव, रज्जन प्रसाद, लालजी बौद्ध, कृष्णा वर्मा व अन्य कई लोग मौजूद रहे।
सुलतानपुर में स्थापित की गई नि:शुल्क पाठशाला।
