सुल्तानपुर के कूरेभार प्रखंड की एक महिला के साथ सरकारी आवास दिलाने के नाम पर 21 हजार रुपए की ठगी की गई। खबर के अनुसार, कूरेभार प्रखंड में स्थित न्योरी मनोरथ पुर की निवासी राजकुमारी ने थाने पर शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि अयोध्या जनपद प्रखंड में स्थित राजेपुर गाव के निवासी बंटी ने खुद को आवास चयन का मण्डल अध्यक्ष बताया और आवास की रकम पहुंचाने की एवज में पीडिता से 21 हजार रुपए लिए, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी आवास की रकम जब खाते में नहीं आई, तब पीडिता ने उससे पैसे मांगे। जिसके बाद आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। तो वही, पुलिस ने महिला की तहरीर पर ठगी का केस दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू कर दी है।
सरकारी आवास दिलाने के नाम पर 21 हजार रुपए की ठगी।
Add DM to Home Screen