सुल्तानपुर के बैंक ऑफ बड़ौदा की लापरवाही के कारण एक महिला के खाते से एक लाख 30 हजार रुपए की ठगी हुई हैं। खबर के अनुसार भिदूरा गांव की निवासी रीता की बेटी रूमा के बैंक ऑफ बड़ौदा सिसौड़ा शाखा का पासबुक और आधारकार्ड गांव के ही निवासी रामनयन ने एटीएम कार्ड बनवाने के लिए मांगा था। चार महीने बाद महिला के बेटी के खाते से एक लाख 30 हजार रुपए निकल गए थे। बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि एटीएम और यूपीआई के माध्यम से खाते से रुपए निकाले गए हैं। जिसके बाद खाताधारक की मां ने आरोपी दीपक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
ATM बनवाने के नाम पर 1.30 लाख की ठगी।
