बुधवार सुबह सुल्तानपुर के गोसाईंगंज पुलिस ने चार व्यक्तियों को निर्दयता पूर्वक पशुओं को डीसीएम से लादकर ले जाने के कारण पशु क्रूरता की धाराओं में गिरफ्तार किया है और आरोपितों के पास से पुलिस ने आठ पड़िया, दस भैसों को बरामद किया है। हांलाकी, मुचलके पर आरोपियों को जमानत दे दी गई है। बता दे की, आरोपियों की पहचान फरीदीपुर गोसाईंगंज निवासी मो.हासिम, मो.कादिर, कुछमुछ थाना कोतवाली देहात निवासी दिलशाद अहमद और नकराही कोतवाली देहात निवासी मो.सोहेल के रूप में हुई है।
गाड़ी सहित चार पशुतस्कर गिरफ्तार।
