जिले के पूर्व बसपा सांसद का निधन।


Former BSP MP of the district passed away.

गुरुवार को देर रात सुल्तानपुर के पूर्व बसपा सांसद जयभद्र सिंह का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। बता दे की, एक जनवरी 1953 को मांयग गांव में जय भद्र सिंह का जन्म हुआ था और वह 1999 से 2000 तक रेलवे समिति के सदस्य भी रहे। साथ ही, उनके पास शिक्षण संस्थान, पेट्रोल पंप, वाहन एजेंसी, गैस एजेंसी का भी कारोबार है और वर्ष 1999 से 2004 तक वह बहुजन समाज पार्टी से सांसद चुने गए थे। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen