फेसबुक पे दोस्ती फिर जबरदस्ती शादी: दिल्ली यात्रा और शारीरिक शोषण की दस्ता


Forced marriage with Facebook friendship: Delhi trip and indiscriminate atrocities

उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र का ममला है, इसमें युवक ने फेसबुक पर एक इंटर की छात्रा के साथ दोस्ती की और उसे दिल्ली ले  जाकर वहां एक मंदिर में जबरन शादी की, फिर दोस्त के कमरे पे उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।उसे बाद अपने घर लेकर आया और उसे मारा-पीटा और फिर लड़की को उसके घर पे छोड़ आया। पीड़िता के अनुसार उसने पुलिस में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने  उसकी बात नहीं सुनी, साथ में लड़की के लड़के के घर वालो पे ये आरोप भी लगाया है कि वे लोग धमकी दे रहे है की मैं उनके लड़के को छोड़ दू नहीं तो अंजाम ठीक नही होगा। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen