सुल्तानपुर में आरएसएस पदाधिकारी के घर पर तोड़फोड़ और हमले करने के आरोप में कोतवाली नगर में पांच नामजद समेत 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि रविवार को कोतवाली नगर थानाक्षेत्र के खैराबाद इलाके में कुछ भू-माफियाओं ने आरएसएस के पदाधिकारी बृजेन्द्र विक्रम सिंह के घर पर कब्जा करने के लिए हमला किया। तब घर के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस को आता देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने बृजेंद्र विक्रम सिंह के शिकायत के आधार पर राजेश सोनी, अमरीश अग्रवाल, गोविंद सोनी, आदिल, भुवन सिंह समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाड़ी केस दर्ज कर लिया है।
आरएसएस पदाधिकारी के घर पर तोड़फोड़ करने के आरोप में पांच नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज।
