सुलतानपुर के कोतवाली देहात के एक गांव में एक युवती ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। परिवालों ने इलाज के लिए उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज लेकर गए थे। लेकिन इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई थी। इस मामले में युवती के पिता ने दो सगे भाई मोईद अहमद और सुहेल और उनकी मां पुदुना के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। खबर के अनुसार मोईद युवती से लगातार गाली गलौज कर अभ्रदता से पेश आता था। जिससे तंग आकर युवती ने यह कदम उठाया।
दबंगई और मारपीट से तंग आकर युवती ने जहर खाकर की आत्महत्या।
