फोरलेन निर्माण की प्रक्रिया उतरौला-अयोध्या-प्रयागराज लिंक राजमार्ग गोलाघाट से टेंढ़ुई तक शुरू हो गई है, इस 2.710 किमी मार्ग निर्माण में 67 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च होगी। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड के अधिशासी अभियंता संतोषमणि तिवारी के अनुसार, सड़क के दोनों तरफ आने वाली किसानों की भूमि का क्षेत्रफल फोरलेन निर्माण के लिए निर्धारण किया गया है, जिसके लिए सुलतानपुर के दो गांवों के किसानों की भूमि का अधिग्रहण और सत्यापन किया जाएगा।
Add DM to Home Screen