बारिश के के कारण शासन के आदेश पर शहर में नगरपालिका ने सफाई अभियान शुरू कर दिया था। जिसके दूसरे दिन सुल्तानपुर की अमहट-बस स्टेशन फोरलेन पर नाली के पास का अतिक्रमण टीम ने हटा दिया और विरोध पर टीम ने लोगों को कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। साथ ही कई मोहल्लों के नाले-नालियों की सफाई टीम ने कराई। इस सफाई अभियान की देखरेख स्वच्छता मिशन की प्रबंधक साधना सिंह कर रही थी।। पता यह चला कि अतिक्रमणकारियों को नगरपालिका ने 10 दिन पहले ही नोटिस जारी किया था।
सुल्तानपुर में अवैध अतिक्रमण को लेकर नगरपालिका की कारवाई ।
Add DM to Home Screen