राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया।


Eight players have been selected by the Chowk Stadium State Level Karate Championship of Lucknow!

लखनऊ के चौक स्टेडियम में वर्ल्ड मॉडर्न शोटोकॉन फेडरेशन की ओर से रविवार से राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप आयोजित होगी। जिले के आठ खिलाड़ियों को चयनित किया गया है, जिनमें छह बालिका और दो बालक शामिल हैं। इसमें विभिन्न आयु वर्ग के जिले के खिलाड़ियों का प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका होगा। बालिका वर्ग में कोमल, काजोल, अदिति श्रीवास्तव, विभा, जिया और जूही का चयन हुआ है। बालक वर्ग में अवधेश और नैतिक मिश्र शामिल होंगे। सभी खिलाड़ियों कोच अभिनव कुमार पांडेय के नेतृत्व में चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। राधा रानी बालिका इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल बिंदू श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन किया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen