स्नातक के प्रति युवाओं का मोहभंग, स्नातक की 42 फीसदी सीटें महाविद्यालयों में खाली।


Disillusionment of youth towards graduation, 42 percent of graduation seats vacant in colleges.

सुल्तानपुर के पांच एडेड महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष की 42 फीसदी सीटें अब भी खाली पड़ी है। निजी महाविद्यालयों की हालत तो इससे भी अधिक खराब है। संजय गांधी पीजी कॉलेज चौकिया में एक चौथाई सीटों पर भी प्रवेश नहीं हुआ है। महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया भी इस साल सुस्त चल रही है। तो वही प्रोफेशनल कोर्सों के लिए विद्यार्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। ज्यादातर विद्यार्थि बी-फार्मा, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, एएनएम, बीबीए और बीए एलएलबी जैसे कोर्सों में रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen