अधिकारियों के न पहुंचने से किसानों का फुटा गुस्सा।


Despite the release of SDMs letter, farmers angry anger due to non -arrival of officials.

भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी गुट के जिला महासचिव गौरी शंकर पांडे के नेतृत्व में शुक्रवार को सुल्तानपुर के लंभुआ तहसील सभागार में किसान इकट्ठा हुए थे, जहा जिला महासचिव पांडेय ने बताया की किसान समस्याओं से संबंधित ज्ञापन को लेकर कुछ दिनों पहले एसडीएम दीपक वर्मा ने एक पत्र जारी किया था। हांलाकी, पुलिस क्षेत्राधिकार अब्दुस सलाम सहित ईओ अमित सिंह पत्र जारी होने के बावजूद किसानों से बातचीत करने नहीं पहुंचे थे। जिससे सभी किसान आक्रोशित उठे और तहसील में विरोध प्रदर्शन करने लगे। अब अगर किसानों के समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो सभी किसान महापंचायत लगाकर सड़क पर उतरने वाले है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen