बच्चों के मनोरंजन व उनके स्वास्थ्य के लिए शासन ने सुल्तानपुर के बल्दीराय प्रखंड के प्रत्येक गांव में मनरेगा पार्क बनाकर उसमें झूला और फुलवारी बनाए जाने का आदेश दिया था, लेकिन क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में से किसी भी मनरेगा पार्क में झूला नहीं लगाया गया और कई मनरेगा पार्क को तो विकसित नहीं किया गया है। तो वही, प्रखंड के कई लोगों ने शीघ्र खेल के मैदान में खेलकूद के उपकरणों को लगवाए जाने की जिलाधिकारी से मांग की है।
शासन के आदेश के बावजूद पार्क में उपकरण मौजूद नहीं।
