खेतों की मिट्टी को बेहतर बनाने और फसलों की अच्छी उत्पादन के लिए मृदा परीक्षण बेहद जरूरी है, लेकिन सरकार द्वारा मृदा परीक्षण के लिए दिए गए निर्देश के बावजूद सुल्तानपुर के लंभुआ क्षेत्र में मृदा परीक्षण कागजों पर अटकी रह गई है। इसी वजह से लंभुआ क्षेत्र में स्थित कूर्मियाने रामपुर गांव के फसलों में कई रोग लग गए हैं। तो वही, किसानों के अनुसार, लगभग तीन साल पहले क्षेत्र के खेत की मिट्टी का परीक्षण किया गया था और लंभुआ में राजकीय बीज भंडार में तैनात एडिओ एजी से मृदा परीक्षण हुए किसानों की लिस्ट मांगने पर वह उपलब्ध नहीं करा पाए।
सरकार के निर्देश के बावजूद कागजों पर अटकी रही मृदा परीक्षण की जांच।
Add DM to Home Screen