शनिवार को सुल्तानपुर के कोर्ट ने जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र की यूपीएसआईडीसी कंपनी के जरिए प्लाट दिलाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में परिवादी का बयान दर्ज कर लिया है। वकील शेख नजर अहमद से मिली जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड कर्मचारी लियाकत हसन समेत नौ लोगों पर कमरौली थाना के पूरे गरवर निवासी कंपनी के कर्मचारी अख्तर अली ने याचिका कोर्ट में दाखिल की है। क्युकी धोखाधड़ी का शिकार हुए 17 लोगों को कंपनी ने चेक दिया था और उनमे से तीन करोड़ की धनराशि वापस होनी थी, लेकिन धनाभाव के कारण चेक बाउंस हो गए।
प्लाट दिलाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में कोर्ट का फैसला।
