अधिवक्ता आजाद अहमद के हत्या में सामिल हिस्ट्रीशीटर के घर पर चला बाबा का बुलडोजर।


Bulldozers went to the house of advocate Azad Ahmeds historyheater.

शनिवार को सुल्तानपुर के चर्चित अधिवक्ता आजाद हत्याकांड के हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद के घर पर बुलडोजर चलाया गया है। खबर के अनुसार दोपहर को कोतवाली देहात और नगर कोतवाली के बीच स्थित प्यारपट्टी गांव में सिराज अहमद के पैतृक घर पर एसडीएम सदर और नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय भारी पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे और सड़क के किनारे से घर का पूरा ढांचा क्रम से गिराना शुरू कर दिया। नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय के अनुसार हिस्ट्रीशीटर के अवैध आवास पर धारा 82 की नोटिस देकर बुलडोजर चलाया गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen