सुल्तानपुर के दाता करीमशाह धूनी मेला प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह रहे और खण्ड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। खेल प्रतियोगिता में कबड्डी बालिका वर्ग में हलियापुर उपविजेता और दक्खिनगांव डीह विजेता बनी। तो वही खो-खो में पारागनापुर उपविजेता और हलियापुर विजेता रही। साथ ही बालिका वर्ग की 50 मीटर की दौर में सरोजनी प्रथम, गोल्डी द्वितीय, आफरीन तृतीया रही।
सुल्तानपुर में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित।
