कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला के बीजेपी के वोटरों पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर बड़ा विवाद शुरू हो चुका है। जिसके बाद भाजपा नेता चिरंजीवी मिश्र ने मुख्यमंत्री योगी को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा कर ऐसी सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वाले कांग्रेस महासचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग उठाई है। उनके अनुसार बीजेपी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों को राक्षस कहना बेहद निंदनीय है। इस बयान को लेकर कड़ा मुकदमा होना चाहिए।
बीजेपी नेता द्वारा रणदीप सुरजेवाला के बयान पर आपत्ति जताई, सीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन।
