विभागीय काम की भारी लोड से परेशान सहायक अध्यापक ने की आत्महत्या


Assistant teacher, troubled by heavy load of departmental work, commits suicide

उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर जिले के उतरी तिवारीपुर गांव में एक दुखद घटना हुई है,एक सहायक अध्यापक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, उन्हें विभागीय काम का भारी लोड था इसलिए लगता है उन्होंने ये कदम उठाया। सुबह जब वे अपने कमरे से नहीं निकले, तो उनके परिवारवालों ने कमरा खोलने की कोसिस की तो उन्हे यह पता चला। इस घटना ने शिक्षक के परिजनों को दुखी कर दिया और घर में कोहराम मच गया लोग उनका शव पकड़ा और रो रहे थे। पुलिस अधिकारी इस घटना की गहन जांच कर रहे  है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen