आराजकतत्वों ने दुकान में लगाई आग।


Arjatthas set fire to tea shop, paan ki gum and scooty.

गुरुवार आधी रात को सुल्तानपुर के कुड़वार प्रखंड के अलीगंज रोड पर स्थित एक चाय की दुकान, पान की गुमटी व स्कूटी पर कुछ आराजकतत्वों ने आग लगा दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दुकान मालिक व पुलिस ने  आग को बुझाया, लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था।जिसके बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ली है। बता दे की, इस घटना में रामेश्वर तिवारी की पान की गुमटी, सीताराम तिवारी की चाय की दुकान व रामजी अग्रहरी की स्कूटी फूंक दी गई थी। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen