अवैध वसूली से नाराज व्यापारी सीएम से करेंगे शिकायत, गुंडा टैक्स को लेकर नोकझोंक।


Angry traders will complain to CM, angry with illegal recovery, tingling about goonda tax.

सुल्तानपुर में अनाधिकृत रोड पर टैक्सी स्टैंड वसूली और तहबाजारी से नाराज व्यापारी और कर्मचारियों में नोकझोंक हुई हैं। डीएम जसजीत कौर को ज्ञापन देते हुए व्यापारियों ने गुंडा वसूली बंद कराए जाने की मांग की है, नहीं तो उन लोगों ने मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही है। अधिशासी अधिकारी ने व्यापारियों और कर्मचारियों के बीच हुई नोकझोंक को शांत किया। जिसके बाद व्यापारी नगरपालिका से बाहर निकले। प्रदेश महामंत्री भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रविंद्र त्रिपाठी के अनुसार मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि सुल्तानपुर नगर पालिका की तरफ से सड़क पर कोई भी टैक्सी स्टैंड की वसूली ना की जाए। लेकिन पूरे जिले में अवैध वसूली चल रही है। जहा 500 से 1000 रूपए तक गाड़ियों की टैक्सी स्टैंड वसूली की जा रही हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen