शनिवार को सुल्तानपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित दो अन्य आरोपियों के खिलाफ दायर मानहानि केस की सुनवाई फिर से टल गई है और दो मार्च को कोर्ट के मजिस्ट्रेट योगेश यादव ने अगली सुनवाई नियत की है। बता दे की, 22 फरवरी 2018 को गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय जायसवाल और विनय मालवीय के खिलाफ यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र ने परिवाद दायर किया था। क्युकी, 10 जून 2017 को गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में अमित शाह की सुनवाई टली।
