पुलिस रिपोर्ट को खारिज कर कोर्ट ने अग्रिम विवेचना का आदेश दिया।


After rejecting the police report, the court ordered the police to investigate advance.

सुल्तानपुर के सीजेएम बटेश्वर कुमार ने घर में घुसकर मारपीट, हत्या की धमकी व अन्य आरोपों से आरोपी को दी गई क्लीन चिट को रद्द कर पुलिस को अग्रिम विवेचना का आदेश दिया है। खबर के अनुसार, बीते साल सुल्तानपुर के लम्भुआ थाना क्षेत्र में स्थित केशवपुर के निवासी वादी अनिल कुमार के घर निर्माण के समय आरोपी दिनेश समेत चार लोगों ने उनके घर का सामान नष्ट कर उनसे मारपीट की थी। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस ने विवेचना में आरोपियों को क्लीन चिट देते हुए फाइनल रिपोर्ट अदालत में पेश की थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen