सुल्तानपुर:घर में घुसकर दबंगो ने अपाहिज महिला का सर फोड़ा, महीने से बेटियां मांग रही हैं पुलिस की मदद।


After entering the house, Dabango boils the handicapped womans head, daughters have been asking for the police for a month.

सुल्तानपुर के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के जमखुरी मीठीपुर गांव में दबंगों ने घर में घुसकर अपाहिज महिला का सिर फोड़ा है। खबर के अनुसार घर में कब्जा करने के लिए आरोपी योगेन्द्र नारायण त्रिपाठी, शिववेक्षण त्रिपाठी, चंद्रमौली त्रिपाठी और ऊषा त्रिपाठी लाठी डंडा, लोहे की रॉड लेकर आए दिन पीड़िता लीलावती देवी को धमकाते रहते थे। जिस वजह से उनकी बेटी बिंदू त्रिपाठी ने आरोपियों के खिलाफ दो जुलाई को लंभुआ थाने में नामजद तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसलिए दबंगो का हौसला बढ़ गया और मंगलवार को पीड़ित महिला के घर घुस कर इस घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि पीड़िता का पति कैंसर से जूझ रहा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen