कादीपुर में सीनियर डिवीजन कोर्ट खोलने पर अधिवक्ताओं में आक्रोश ।


Advocates resentment, protests on opening Senior Division Court.

सुल्तानपुर के कादीपुर में शुक्रवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट खोलने पर उसके विरोध में नाराज अधिवक्ताओं ने दीवानी न्यायालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। जिस वजह से दोपहर के बाद दीवानी कोर्ट का काम काज बन्द रहा और जरूरतमंदों को परेशानी झेलनी पड़ी। वकीलों ने एडीएम प्रशासन के माध्यम से अपनी छह सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सीएम योगी को प्रेषित किया। वकीलों के अनुसार कादीपुर में कोर्ट खुलने से वादकारियों और वकीलों को परेशानी होगी। वहा पर न्यायिक अधिकारी के लिए समुचित सुरक्षा व्यवस्था और सुरक्षित आवास की सुविधा नहीं है। इस मामले में जिला जज जय प्रकाश पांडेय ने वकीलाें की मांगों का मदद करने का भरोसा दिलाया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen