सुल्तानपुर में अधिशासी अभियंता विभाग के एक कर्मचारी ने दूसरे कर्मचारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। खबर के अनुसार विभाग के अधिशासी अभियंता राम प्रकाश प्रजापति ने कबाड़ गाड़ियों को बेच कर, खुद ही विभाग में शुक्ल जमा करवा दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और यह वीडियो वायरल करने का आरोप विभाग के कनिष्क सहायक के पद पर तैनात राजेश कुमार पर लगा था। साथ ही एक महिला ने उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने नौकरी दिलवाने के नाम पर डेढ़ लाख रिश्वत लिए थे। लेकीन राजेश कुमार के अनुसार राम प्रकाश प्रजापति के कबाड़ बिक्री का वीडियो वायरल करने के कारण वह उनको प्रताड़ित कर रहे हैं।
सिंचाई खंड के अधिशासी-अभियंता विभाग के कर्मचारी पर लगा उत्पीड़न का आरोप।
