उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक विवाहिता का शव उसके घर में पंखे से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान चांदा थाना क्षेत्र के सराय गोपाल गांव के रहने वाले रामजनक दूबे की पत्नी संगीता दूबे (40) के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, घटना के दिन संगीता दूबे घर पर अकेली थीं. शाम को जब रामजनक दूबे काम से घर लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद पाया. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो वह दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुआ। जैसे ही रामजनक दूबे घर में दाखिल हुआ तो उसने देखा कि उसकी पत्नी संगीता कमरे में पंखे से लटकी हुई थी. उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मृतक महिला के परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगा रही है.
सुल्तानपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना
Add DM to Home Screen