सुल्तानपुर के केवटली ग्राम पंचायत में बने गोवंश आश्रय स्थल में चार गोवंश मरणासन्न अवस्था में मिले और पांच पशु गंभीर रूप से बीमार है। इस मामले की जानकारी मिलते ही सीडीओ अंकुर कौशिक और डीएम जसजीत कौर समेत अन्य अधिकारी गोवंश आश्रय स्थल पर पहुचे। जहा उनको गंदगी, जलभराव और चारे की कमी जैसी समस्याएं दिखी। जिसके बाद सीडीओ के निर्देश पर पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया और सफाई कर्मी को भी निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सांसद मेनका गांधी को केवटली गोवंश आश्रय केंद्र में दर्जन भर गोवंश मरने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने डीएम को जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया था।
सरकारी गोशाला में 9 पशु मरणासन्न हालत में मिले, पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान के खिलाफ केस दर्ज।
