उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर जिले में भाजपा नेता की शिकायत पर छापेमारी हुई है, जिसमें 60 घन अवैध बालू का स्टॉक सीज किया गया है। इस मामले में सत्ता से जुड़े लोग भी शामिल हैं। इसके चलते एक भाजपा नेता ने डीएम (जिला-मगिस्ट्रेट) को शिकायत की। छापेमारी के दौरान 60 घन अवैध बालू का स्टॉक सीज किया गया है। यह मामला हलियापुर थाना क्षेत्र के कुवांसी बड़ाडाड़ ग्राम सभा का है। भूस्वामी के सुपुर्द करते हुए भंडारणकर्ता को नोटिस जारी किया गया है। प्रधान प्रतिनिधि शुभम सिंह ने बताया कि उन्होंने बालू लाया है और उसे सरकारी काम के लिए ही इस्तेमाल किया है। नोटिस प्राप्त होने पर जवाब दिया जाएगा।
भाजपा नेता की शिकायत पर सुल्तानपुर में 60 घन अवैध बालू का स्टॉक सीज
Add DM to Home Screen