वेतन भुगतान की मांग को लेकर 199 तदर्थ शिक्षकों ने डीआईओए ऑफिस पर की तालाबंदी।


199 ad hoc teachers locked on DIOA office demanding salary payment.

मंगलवार को 17 माह से बाधित वेतन के भुगतान की मांग को लेकर सुल्तानपुर के 199 तदर्थ शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। तालाबंदी के दौरान डीआईओएस ऑफिस के लिपिक और डीआईओएस को आफिस के अंदर घुसने नहीं दिया गया, जिसके बाद यह मामला शासन तक पहुंचा। इसी बीच डीआईओएस और तदर्थ शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल के साथ मुख्य विकास अधिकारी ने वार्ता की और इस मामले के समाधान के लिए जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने भी शासन को पत्र लिखा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen