150 सड़कें क्षतिग्रस्त: एक्सप्रेसवे के निर्माण में दिखे बड़े हादसों के आंकड़े।


150 roads damaged: Statistics of major accidents seen in the construction of expressway.

सुल्तानपुर में यूपीडा व पीडब्ल्यूडी के फेर में 150 से अधिक सड़कों का निर्माण फंस चुका हैं। करीब पांच लाख से अधिक ग्रामीणों को एक्सप्रेसवे के बदले यूपीडा ने टूटी सड़काें का तोहफा दिया है। दोनों ही विभागों से डेढ़ साल से इन सड़काें की मरम्मत नहीं हो सकी। बारिश के दौरान टूटी सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती हैं। लखनऊ-गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान मिट्टी पटाई और गिट्टी की ढुलाई में पीडब्ल्यूडी की 150 सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। भारी वाहनों के कारण इन पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। बता दें कि इसमें जयसिंहपर, कादीपुर तहसील, बल्दीराय और सदर क्षेत्र के तहत लोक निर्माण प्रांतीय खंड और लोक निर्माण विभाग खंड तीन की सड़कें शामिल हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen