बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे से गाजियाबाद में बारिश हो रही है। गर्मी से तो लोगों को थोड़ी राहत मिली है, पर बढ़ता जलभराव मुसीबत पैदा कर रही हैं। नेशनल हाईवे-24 और गली-मुहल्ले की सड़कों पर भी पानी भर गया है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के अंडरपासों में जलभराव की स्थिति बनी हुई हैं। पॉश एरिया इंदिरापुरम और शालीमार गार्डन-2 स्थित शिव चौक की सड़कें भी तालाब बन चुकी हैं। आशंका जताई जा रही है की हिंडन और यमुना नदी में पानी बढ़ सकता हैं।
गाजियाबाद में गली-मुहल्ले से लेकर हाईवे तक जलभराव।
