मंगलवार दो पुलिस ने गोपालगंज के अरार मोड़ के समीप स्थित फ्लिपकार्ट के कार्यालय में 14 जनवरी को हुई लूटपाट के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र में स्थित शेख टोली गांव के निवासी सरफराज अली और मो. अजरुद्दीन के रूप में हुई है। बता दे की, इसी चोरी के मामले में तीन दिन पूर्व भी पुलिस ने संतोष गिरि नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों ने फ्लिपकार्ट के ऑफिस में घुस कर सभी कर्मियों को बंधक बनाकर लॉकर से एक लाख 23 हजार 612 रुपए और दो मोबाइल लूट लिए थे।
फ्लिपकार्ट के कार्यालय में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।
