विगत मंगलवार को गोपालगंज के विजयीपुर स्थानीय थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव की किशोरी के साथ एक युवक ने चाकू का भय दिखाकर यौन संबंध बनाने का प्रयास किया। पीड़िता की मां से मिली जानकारी के अनुसार, रात को उनकी बेटी अपने कमरे में सोई हुई थी, तब करौधी सहडिगरी गांव के निवासी शक्ति कुमार छत के रास्ते पीडिता के कमरे में घुसा और चाकू की नौक पर उसके साथ अवैध संबंध बनाने का प्रयास किया। साथ ही, पीडिता के विरोध करने पर उसके कपड़े भी फाड़ दिए। हांलाकी, घर वालों ने सही समय पर आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस ने छेड़खानी एवं पॉस्को एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
चाकू का भय दिखाकर यौन संबंध बनाने की कोशिश।
