शराब ठेके में हुई पैसों कि चोरी, CCTV में कैद हुई घटना।
on 28 Jul 2023 1:12 p.m., Concise by Momisarma
0
0
गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके के एक अंग्रेजी शराब के ठेके से चोरों ने 90 हजार रुपए की चोरी कर ली हैं। चोरों की पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। खबर के अनुसार देर रात चोरों ने लोहे की रॉड से ताले तोड़ कर, उसी रॉड से शटर को उठा दिया। उसके एक चोर ने दुकान के अंदर घुस कर रॉड से गल्ले का ताला तोड़ कर गल्ले में रखे 90 हजार रुपए चुरा लिए और मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद ठेका संचालक ने साहिबाबाद थाने में तहरीर दी है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पुलिस अब चोरों की तलाश में जुटी हुई हैं।
Read More >>