गाजियाबाद के मुसीर के गिरोह ने बीटेक की पढ़ाई कर रहे दिल्ली के जिन चार युवकों का धर्मांतरण कराया था उनमें से एक को पुलिस पकड़ नहीं पाई थी। आरोपियों के मोबाइल की लोकेशन गोवा, बिहार और आगरा में मिली। इनमें अमित राठौर, अमृत सिंह और कपिल आनंद मुसीर के सहयोगी अहमद अब्दुल्ला से परिचित हैं। जिनका धर्मांतरण अहमद अब्दुल्ला ने ही कराया था। दिल्ली के संगम विहार की मस्जिद में ट्यूशन पढ़ने के लिए जाते दौरान सौरभ खुराना का भी 2014 में धर्मांतरण किया गया था। अब वह अपने दांतों के क्लीनिक में ही धर्मांतरण कराता है। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए तीनों जगह की पुलिस से सहयोग मांगा है। सोमवार को डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन विवेक चंद्र ने जांच के लिए दो निरीक्षक, तीन उप निरीक्षक और चार आरक्षी मिलाकर कुल नौ लोगों का एसआईटी का गठित किया है।
आगरा, बिहार और गोवा में छिपे है धर्मांतरण का गिरोह, क्लीनिक में भी चलता है धर्मांतरण।
Add DM to Home Screen