संविदा आधारित पदों पर चयनित 28 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र सौपा गया।


Planning letters were handed over to 28 candidates selected on contract based posts.

मंगलवार को सीवन के डीडीसी कार्यालय में संविदा आधारित पदों पर चयनित 28 अभ्यर्थियों को आत्मा योजना के तहत डीडीसी भूपेन्द्र प्रसाद यादव, आत्मा के परियोजना निदेशक सह उप परियोजना निदेशक केके चौधरी और प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी आलेख कुमार शर्मा ने नियोजन पत्र सौपा। बता दे की, इस दौरान प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पद के लिए छह अभ्यर्थियों को, सहायक तकनीकी प्रबंधक पद के लिए 19 अभ्यर्थियों को और प्रखंड लेखापाल पद के लिए 3 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen