पिछले एक पखवारे से गोपालगंज में पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से पांच सौ से अधिक पशु बीमारियों की चपेट में आ चुके है और धूप नहीं निकलने से पशुओं में कैल्शियम की कमी होने के साथ साथ नजला,जुकाम, हंफनी, निमोनिया सहित डायरिया के भी संक्रमण देखे जा रहे है। इन बढ़ती समस्या को देखते हुए पशुपालन विभाग 24 घंटे तक मवेशी अस्पतालों का संचालन करने का निर्णय लिया है।
ठंड के कारण पांच सौ से अधिक पशु बीमारियों की चपेट में।
Add DM to Home Screen