ठंड के कारण पांच सौ से अधिक पशु बीमारियों की चपेट में।


More than five hundred animal diseases are vulnerable due to cold.

पिछले एक पखवारे से गोपालगंज में पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से पांच सौ से अधिक पशु बीमारियों की चपेट में आ चुके है और धूप नहीं निकलने से पशुओं में कैल्शियम की कमी होने के साथ साथ नजला,जुकाम, हंफनी, निमोनिया सहित डायरिया के भी संक्रमण देखे जा रहे है। इन बढ़ती समस्या को देखते हुए पशुपालन विभाग 24 घंटे तक मवेशी अस्पतालों का संचालन करने का निर्णय लिया है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen