असली के बदले तीन गुना नकली नोट देने वाला गैंग हुआ गिरफ्तार।


Instead of real, the gang who gave three times fake notes arrested.

गाजियाबाद पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह किसी भी व्यक्ति को असली के बदले तीन गुना नकली नोट बेचता था। यह गैंग ऊपर नीचे असली नोट और बीच में नकली नोट देकर लोगों को बेवकूफ बनाते थे। कई बार यह गैंग डीलिंग के दौरान नकली पुलिस बनकर छापेमारी करते थे और नोट खरीदने आए व्यक्ति से उसके सारे रुपए छीन लेते थे। फ्रॉड धंधा होने के कारण व्यक्ति पुलिस में शिकायत भी नहीं करता था। पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मौके से 500 के 400 नकली नोट बरामद किए गए हैं। हालाकि नकली नोट मुहैया कराने वाला मुख्य आरोपी अनिल यादव अब भी फरार हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen