गाजियाबाद के इंदिरापुरम अहिंसा खंड स्थित शिप्रा सृष्टि सोसायटी के एक घरेलू सहायिका ने 10वें फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेश की रहने वाली 24 वर्षीय क्रांति सोसायटी मॉल श्री टावर के यशार्थकांत के फ्लैट में एक महीने से सहायिका का काम करती थी और उसकी बड़ी बहन सीता भी उसी फ्लैट में खाना बनाने का काम करती है। शुक्रवार महिला ने काम करने के बहाने बालकनी में पहुंच कर एक वीडियो बनाया। उस वीडियो में महिला ने पति का उस के चरित्र पर शक करने और मारपीट करने की बात कही थी। उसके बाद उस वीडियो को अपनी बहन के पास भेज कर 10वीं मंजिल से नीचे छलांग लगा कर महिला ने खुदकुशी कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया।
पति करता था पत्नी की चरित्र पर शक, 10वीं मंजिल से कूदकर दी जान।
