गाजियाबाद के मुरादनगर में ईदगाह कालोनी में दुकानदार याकुब के दुकान कुछ पुलिसकर्मियों ने जा कर उससे 500 रूपए मांगने लगे। आर्थिक स्थिति खराब बताते हुए दुकानदार ने पैसे देने से मना कर दिया। तब पुलिसकर्मियों ने उसे मारपीट करते हुए दुकान हटाने की बात कहने लगे। मारपीट के दौरान पीड़ित बेहोश हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिसवालों की यह करतूत पास में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी थी। उसके बाद आसपास के व्यापारी मुरादनगर थाने पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया। थाना प्रभारी ने उनको कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
रिश्वत के लालची पुलिसकर्मियों ने दुकानदार को बेरहमी से पीटा, व्यापारियों ने किया थाने में हंगामा।
