भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप और फोन पर अभद्र टिप्पणी कर जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में कौशांबी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया था। मंगलवार को इसी केस के चलते उन्होंने सीजीएम कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराएं। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 25 अगस्त की तारीख तय की है। इस मामले की रिपोर्ट के अनुसार जिस मोबाइल नंबर से धमकी दी गई थी वह जितेंद्र नाम के एक व्यक्ति का है। इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी।
गाजियाबाद: राकेश टिकैत को दी गई जान से मारने की धमकी, कोर्ट में हुए पेश।
Add DM to Home Screen