मंगलवार रात गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम के वसुंधरा सेक्टर-तीन में एक कार की चपेट में आने से एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई। परिवारवालों ने उसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह के अनुसार पप्पू कनोजिया अपने परिवार संग वसुंधरा सेक्टर-तीन में झुग्गी-झोपड़ी में रहते थे। सोमवार रात को आठ बजे आधारशिला स्कूल के पास उनकी छह वर्षीय बेटी खड़ी थी। सड़क के दूसरी ओर जाते दौरान अचानक तेज रफ्तार से आई कार ने बच्ची को टक्कर मार दिया और कार चालक मौके से भाग निकला।
गाज़ियाबाद : कार की चपेट में आकर छह साल की बच्ची की दर्दनाक मौत।
