14 जून 2023 को गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र में स्थित लहलादपुर गांव में हुई एसबीआई के कैशियर की हत्या के मामले में एसपी को मृतक के भाई राजेन्द्र यादव ने फरार आरोपितों की गिरफ्तारी मांग को लेकर आवेदन दिया है और उस आवेदन में बताया गया है की उनके भाई के हत्या के मामले में साहपुर गांव के निवासी आरोपी हत्या के मामले में राजेन्द्र यादव, मनीष यादव व संजू देवी अब तक फरार है। कोर्ट से गिरफ्तारी के लिए वारंट, इश्तेहार व कुर्की का आदेश दिए जाने के बाद भी, पुलिस उनको गिरफ्तार नहीं कर रही है।
एसबीआई के कैशियर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग।
